पत्रकारों की सुरक्षा व समस्याओं को लेकर मग्रापए  ने भरी हुंकार

गाजीपुर। समाचार संकलन के दरम्यान पत्रकारों की उत्पन्न हो रही समस्याओं पर विचार करते हुए आवश्यक मुद्दों को प्राथमिकता से उठाकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर निदान कराने हेतु महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हुंकार भरी है। मोहम्मदाबाद ब्लाक सभागार में एसोसिएशन के मोहम्दाबाद तहसील इकाई की बैठक तहसील अध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता के दौरान आये दिन होने वाली परेशानियों तथा प्रशासनिक असहयोग के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए उनसे निजात दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया।पत्रकारों ने सुरक्षा,कार्यालय,सामुहिक बीमा आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि आपकी जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं , उन समस्याओं को संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर निदान कराने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के तहसील इकाई के संरक्षक अच्छन भाई, कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष बेलाल भाई, सुरेश चंद्र पांडेयपय, खान अहमद जावेद, नरेंद्र राय, विमल यादव, मनीष कुमार, राजू पांडेय, राम आशीष, राजेश यादव, हरिवंश यादव, रोहित चौबे, नीरज कुमार, दिनेश कुमार, तेज बहादुर कुशवाहा आदि पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चंदन शर्मा व आभार ज्ञापन विमल यादव ने किया।

Visits: 64

Leave a Reply