असलहे व लूट के माल संग तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना भांवरकोल, बरेसर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने लूट व चोरी की घटना कारित करने वाले तीन शातिर अपराधियों को लूट व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहद दोनों थानों व क्राइम ब्रांच की टीम बरेसर थाना क्षेत्र व भांवरकोल थाना क्षेत्र में घटित चोरी हत्या व लूट की घटनाओं के सुरागरसी में लगी थी। उसी दौरान बजरिए मुखबीर सूचना मिली कि नीले रंग की बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग बलिया की तरफ से भरौली होते हुए मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहे है।
सूचना मिलते ही संयुक्त पुलिस टीम बलिया जिले की सीमा पर पहुंच,सतर्कता के साथ मोर्चा बंदी कर ली और ग्राम रसूलपुर में चेकिंग शुरु कर दी। थोडी देर बाद रात करीब पौने बारह बजे भरौली की तरफ से एक बाइक की रोशनी दिखाई दी। नजदीक आने पर जब उनके बाइक की रोशनी पुलिस पर पड़ी तो वे बाइक मोड़कर भागना चाहे परन्तु हड़बड़ाहट में बाइक सहित गिर पड़े। तभी बगैर मौका गंवाए,पुलिस टीम ने तीनों लोगों को अपनी मजबूत गिरफ्त में ले लिया।
जामा तलाशी में उनके कब्जे से, मुकदमा संख्या 15/2021 धारा 392 भादवि थाना भांवरकोल से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति 1,70,000 रूपये में से 1,62,000 रुपये व कागजात तथा वादी मुकदमा की फोटो व बैग एवं मुकदमा संख्या 19/21 धारा 457,380 भादवि थाना बरेसर से सम्बन्धित चांदी के जेवरात लगभग 500 ग्राम तथा सोने की चार नाक की कील व सोने की तीन जोड़ी कान का टब्स एवं दो तमंचा मय कारतूस तथा नीले रंग की बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चन्दन यादव पुत्र स्व. सुदामा यादव ग्राम रसूलपुर थाना बरेसर गाजीपुर, ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव ग्राम न्यायीपुर थाना बरेसर गाजीपुर तथा शाहिद उर्फ लड्डन पुत्र हसन रजा निवासी मीरदहा मोहल्ला जामा मस्जिद थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर रहे।
जामा तलाशी में चन्दन यादव के कब्जे से 500 ग्राम चांदी के जेवरात, सोने की चार नाक की कील व सोने की तीन जोड़ी कान का टब्स बरामद हुआ। ओमप्रकाश यादव के कब्जे से एक तमंचा .38 बोर, दो जिन्दा कारतूस, लूट का 1800 रूपये नकद तथा नीले रंग की बिना नम्बर की ग्लैमर मोटर साइकिल बरामद हुई तो शाहिद उर्फ लड्डन के कब्जे से एक तमंचा .303 बोर, तीन जिन्दा कारतूस व लूट का 1,61,200 रूपये नकद तथा बैग व कागजात बरामद हुआ।
अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास पर बताया गया कि चन्दन यादव पर सोलह,ओमप्रकाश यादव पर सोलह तथा शाहिद उर्फ लड्डन पर चौदह मुकदमें दर्ज हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भांवरकोल में मु0अ0सं0 19 व 20/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी से थाना भांवरकोल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 15/21 धारा 392 भादवि व थाना बरेसर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/21 धारा 457,380 भादवि व मु0अ0सं0 18/21 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी क्राइम ब्रान्च, थानाध्यक्ष भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष बरेसर संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे थाना भांवरकोल, उपनिरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा थाना बरेसर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय थाना बरेसर,उपनिरीक्षक जमालुद्दीन थाना बरेसर सहित मुख्य आरक्षीगम व आरक्षीगण शामिल रहे।

Visits: 83

Leave a Reply