“इलेक्ट्रोहोमियोपैथी”  आज की आवश्यकता

राजस्थान बना मान्यता प्रदान करने वाला पहला राज्य

गाजीपुर। जीवन को सुचारु रुप से व्यतीत करने हेतु मानव वनस्पतियों पर निर्भर है और स्वास्थ्य रक्षा में वनस्पतियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। रामायण काल में, मेघनाथ के शक्ति घात से मूर्छित लक्ष्मण की जीवन रक्षा संजीवनी बूटी से ही हो सकी थी तो वहीं अश्विनी कुमारों ने जर्जर हालत को प्राप्त च्यवन ऋषि को वनस्पतियों की सहायता से ही नवजीवन प्रदान किया था। इतना ही नहीं बल्कि गत वर्ष से अब तक कोरोना वायरस(कोविड 19)के संक्रमण से निजात दिलाने में वनस्पतियों (गिलोय,तुलसी,हल्दी) के काढ़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रकृति के पंचतत्व (पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश तथा वायु) से पोषित वनस्पतियां अपने समावेशित प्रभाव से रोगों को दूर करने में काफी सफल रही हैं।
उक्त विचार काउंट मैटी सोसाइटी द्वारा आयोजित, वानस्पतिक चिकित्सा पद्धति “इलेक्ट्रो होमियोपैथी” के अविष्कारक काउंट सीजर मैटी के 212 वें जन्मदिन समारोह में बोर्ड आफ इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक मेडिसिन के प्रवक्ता डा.ए.के. राय ने व्यक्त किया।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ महात्मा मैटी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिजर मैटी का जन्म 11 जनवरी 1809 को इटली के बोलांग्ना में हुआ था। रोम के शासक पोप ने उन्हें वहां की सर्वोच्च उपाधि कांउट से सम्मानित किया था। उन्होंने रोग पीड़ितों की सेवा का व्रत लिया और उसी क्रम में रोगियों को हानिरहित एवं सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेकों चिकित्सकीय ग्रन्थों तथा वैज्ञानिक साहित्यों का अध्ययन किया। अध्ययन के दौरान ही पन्द्रहवीं शताब्दी में जर्मनी के महान दार्शनिक वैज्ञानिक पैरासेल्सस द्वारा प्रतिपादित दो सिद्धातों (वनस्पतियों में विद्युतीय शक्ति विद्यमान होती है तथा समान से समान का शमन होता है) से प्रभावित होकर तथा चिकित्सा के क्षेत्र में उसकी अपार सम्भावनाएँ देखकर महात्मा मैटी ने सिर्फ वनस्पतियों से औषधियों निर्मित करना तथा उसे अपने रोगियों को प्रयोग कराना प्रारम्भ किया। उन वानस्पतिक औषधि के प्रयोग से रोगियों में आशातीत लाभ देखकर उन्होंने सिर्फ वनस्पतियों से औषधियों को निर्मित कर, तथा उसे अपने रोगियो पर प्रयोग करा कर अपना अनुसंधान कार्य प्रारंभ किया। अन्त में अपने प्रयोगों, अनुभवों तथा शोध के फलस्वरूप पीड़ित मानवता के दुःख दर्द को दूर करने हेतु वर्ष 1865 में एक नवीन चिकित्सा पद्धति “इलेक्ट्रो होमियोपैथी” का आविष्कार किया।
इस चिकित्सा पद्धति में रोगों के इलाज हेतु मात्र प्राकृतिक वनस्पतियों का ही उपयोग किया जाता है। इस पूर्णरूपेण वानस्पतिक चिकित्सा पद्धति की औषधियां अनुपम, विषविहीन, हानि रहित और तत्काल गुणकारी होती हैं जो मूल विकार को नष्ट करने में सक्षम होती हैं।
इलेक्ट्रो होमियोपैथी अपने चिकित्सकों के माध्यम से आज विश्व के अनेक देशों में अपनी औषधियों द्वारा रोग पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही है।
भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का आरम्भ स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व बीसवीं सदी के आरम्भ से ही होता रहा और आज लगभग देश के सभी प्रांतों में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के चिकित्सक, शिक्षण संस्थान कार्यरत हैं जो इन औषधियों के माध्यम से पीड़ित मानवता को रोगमुक्त कर रहे हैं।
इलेक्ट्रो होमियोपैथी के शीर्ष संस्थानों, शोध संस्थानों, शिक्षण संस्थानों के विकास में औषधि निर्माताओं ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों का निर्माण कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। भारत में अब तक आयुर्वेद, एलोपैथी, होमियोपैथी तथा यूनानी को चिकित्सा पद्धति के रूप में मान्यता प्राप्त है और पांचवी चिकित्सा पद्धति के रूप में इलेक्ट्रो होमियोपैथी देश में राजकीय संरक्षण हेतु अग्रसर है।
इसके लिए इलेक्ट्रो, होमियोपैथिक समुदाय द्वारा समय समय पर केन्द्र व प्रदेश शासन से मांग होती रही। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार तथा शीर्ष अदालत सहित उच्च न्यायालय ने भी समय समय पर इसके पक्ष में निर्णय देकर इनकी शिक्षा, चिकित्सा तथा शोध की अनुमति प्रदान की है। इलेक्ट्रो होमियोपैथिक शीर्ष संस्थाओं के प्रतिवेदनों तथा न्यायालयों के आदेश पर तथा इस चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता को देखते हुए इसके नियमन व नियंत्रण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा समिति गठित कर इस दिशा में यथोचित कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने वर्ष 2018 में इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति को मान्यता प्रदान करने के सम्बन्ध में राज्य विधानसभा में 10 मार्च 2018 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरन सराफ ने राजस्थान इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सा पद्धति विधेयक 2018 को सदन में पेश किया जो ध्वनिमत से पारित किया गया। राजस्थान सरकार द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल बोर्ड का गठन कर रजिस्ट्रार की नियुक्ति की गई। इस प्रकार राजस्थान इलेक्ट्रो होमियोपैथी को मान्यता देने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के स्वास्थ्य शोध विभाग के अन्तर्गत डा. वीएम कटोच की अध्यक्षता व विभाग के अन्डर सेक्रेटरी ओम प्रकाश जी के सचिवत्व में अन्तर्विभागीय समिति (आईडीसी)का गठन किया जिसके समक्ष इलेक्ट्रो होमियोपैथी का संयुक्त प्रतिवेदन छह अगस्त 2018 को जमा किया गया था। तब से लेकर अब तक कई बार वार्ता हो चुकी है और आज ग्यारह जनवरी की शाम आईडीसी की बैठक में समिति द्वारा मांगी गई जानकारियां व दस्तावेज उपलव्ध कराये जायेंगे।

Visits: 100

Leave a Reply