गो आश्रय केन्द्रों व धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर सचिव ने मातहदों को दिये सख्त निर्देश

गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के सचिव व जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित आरटीआई गोआश्रय केन्द्र का निरीक्षण कर गायों को गुड़ खिलाया।उन्होंने उपस्थित अधिकारियो को पशुओ का टीकाकरण, चारा पानी, ठण्ड से बचाव एवं कमजोर पशुओ को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया ताकि ठण्ड के कारण कोई पशु की मृत्यु न हो।
इसके पश्चात् उन्होंने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित अंधऊ धान क्रय केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित जंगीपुर मण्डी परिसर स्थित धान क्रय केन्द्र, आईएफसी गोदाम देवकठिया में स्थित गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने धान क्रय से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण एवं समय से भुगतान करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जंगीपुर एंव क्रय एजेन्सियों के अधिकारी उपस्थित रहेें।

Visits: 41

Leave a Reply