बध हेतु ले जाये जा रहे एक दर्जन गोवंशीय पशु बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस ने वध हेतु ले जाये जा रहे 12 बछड़ो के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चेकिग में कस्बा दिलदारनगर में आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की निगरानी की जा रही थी। उसी समय जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेन्दुरा में, पैदल ही गोवंशीय पशु को हाँक कर वध हेतु कर्मनाशा नदी के रास्ते बिहार ले जा रहे तीन लोगों को सुबह करीब 08.20 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 बछड़ों को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में चन्द्रदेव प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम सेन्दुरा थाना दिलदारनगर गाजीपुर, विद्याधर बिन्द पुत्र बनवासी बिन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना जमानिया गाजीपुर व रामाशंकर बिन्द पुत्र रामहरि बिन्द निवासी ग्राम सेन्दुरा थाना दिलदारनगर गाजीपुर रहे।
बरामद शुदा गोवंशीय पशुओं को थाने लाकर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 286/20 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान कर न्यायालय भेंज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार व आरक्षीगण मंगल यादव, सत्येन्द्र कुमार, राहुल पटेल,विजय कुमार यादव व मंजय बिन्द शामिल रहे।

Visits: 37

Leave a Reply