नेशनल यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन 28 दिसंबर को

गाजीपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा नेशनल यूथ पार्लियामेंटः भारत की आवाज बने कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन 28 दिसंबर को 11.00 बजे से किया जा रहा है।
उक्त जानकारी नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने दी। उन्होंने बताया कि
इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय तथा राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विजेता तथा अन्य सभी को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को क्रमशः दो लाख, डेढ़ लाख एवं एक लाख की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का समय 4 मिनट का होगा। प्रतियोगिता का विषय पहला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत में शिक्षा को बदल देगी,
दूसरा उन्नत भारत अभियान समुदायों की शक्ति और उनके उत्थान के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है, तीसरा नए सामान्य के चेहरों में ग्रामीण
अर्थव्यवस्था को अनलॉक करना तथा चौथा शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान है। प्रतिभागी की उम्र 18 एवं 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में 26 दिसंबर तक अपना बायोडाटा पासपोर्ट साइज का फोटो, हाईस्कूल के प्रमाण पत्र के साथ जमा कर सकते हैं ।जनपद बलिया मऊ आजमगढ़ एवं चंदौली के युवा भी ऑनलाइन इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Visits: 23

Leave a Reply