जिलाधिकारी ने अधिकारियों की ली क्लास, दिये सख्त निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विकास भवन के विभागीय कक्षों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला पंचाराज अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई, फाईलो के रख रखाव कमी व गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी तथा निर्देश दिया कि तत्काल इसकी साफ-सफाई कराते हुए फैली गंदगी को दूर किया जाये। उन्होने कहा कि बाहर से आये किसी भी व्यक्ति को कार्य कराने हेतु सीधे अधिकारियो एवं कर्मचारियों से मुलाकात हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि लोगो को कार्य कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। विकास भवन परिसर व कार्यालय के आस-पास किसी भी बिचौलिया/दलाल पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग स्वयं जिम्मेदार होंगे, अन्यथा पाये जाने पर तत्काल विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के कक्षो का स्थलीय निरीक्षण के दौरान टूटी कुर्सी पाये जाने, आलमारियो में रखे फाईलो का रख रखाव व गंदगी पाये जाने पर तत्काल उसे मरम्मत कराने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उसके उपरान्त बेसिक शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया गया जहां लाईट की व्यवस्था सही नही होने एवं आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर सिस्टम कम पाये जाने पर कम्प्यूटर सिस्टम क्रय करते हुए सम्बन्धित पटल पर.उपलब्ध कराया जाये जिससे शासकीय कार्य की गति बने रही।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने कार्यालय में लम्बित फाइलो को तत्काल निस्तारण निर्धारित समयावधि के अन्दर ही सुनिश्चित करें। उन्होने सख्त हिदायत दी कि माह के किसी भी दिन में किसी भी विभाग का मेरे द्वारा स्वयं ही स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा इस हेतु कार्यालय मे कोई भी कमी न रहे अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Visits: 60

Leave a Reply