लूट के माल व असलहे संग तीन लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए तीन शातिर लूटेरों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए बताया कि सैदपुर कोतवाली पुलिस को यह सफलता क्षेत्र के बौरवां नहर पुलिया के पास मिली। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में सोनू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, राहुल यादव पुत्र रामवचन यादव निवासी ग्राम नरायनपुर ककरही थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा शैलेश यादव उर्फ भोलू यादव पुत्र राजनारायण यादव निवासी ग्राम विशुनपुर मड़ई थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर .32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस तथा मु0अ0सं0 597/2020 धारा 394 भादवि, मु0अ0सं0 593/20 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 340/2020 धारा 392 भादवि थाना सैदपुर व मु0अ0सं0 267/2020 धारा 392 भादवि थाना दुल्लहपुर गाजीपुर से सम्बन्धित लैपटाप, मोबाइल, पिट्ठू बैग, लैपटाप चार्जर व 82,700/- रूपये नगद व दो मोटरसाइकिल बरामद किया।
अपराधियों के अपराधिक इतिहास के सन्दर्भ मे बताया गया कि अभियुक्त सोनू यादव पर चार, राहुल यादव पर तीन तथा शैलेश यादव उर्फ भोलू यादव पर आठ अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेंज दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस कामयाबी पर पुलिस टीम को दस हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद करनेवाली पुलिस टीम में सैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य,नि0अ0 विश्वनाथ यादव,एसएसआई घनानन्द त्रिपाठी,.उपनिरीक्षक नागेश्वर प्रसाद तिवारी, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह,आरक्षीगण राकेश कुमार सरोज,सुमित कुमार सोनी, रमाशंकर यादव, धर्मेन्द्र कुमार तथ रमाशंकर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 60

Leave a Reply