मिशन शक्ति अभियान ! महिलाओं को जागरूक करने के लिए निकली रैली

ग़ाज़ीपुर। मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण के पॉचवे दिन जनपद के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने महिलाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत प्रांगण में माता-पिता एंव पुरूषो द्वारा शपथ पोस्टर पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उन्होने कहा कि बाल विवाह, सहायता, पुनर्वास तथा बाल विवाह करने/कराने हेतु दण्ड का प्राविधान है जिसे अक्षरशः पालन किया जाये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज के दिन इस अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम/ब्लाक/जनपद स्तर पर रैली के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं को बाल विवाह के रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।

Visits: 56

Leave a Reply