कोरोना अपडेट ! बढ़ती ही जा रही संक्रमितों की संख्या

गाजीपुर। जिले में कल शनिवार को 20 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4067 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 131013 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 130068 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 126001 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4067 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 945 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के संक्रमित 4067 मरीजों में से कल 03 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1591 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 232 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जबकि जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 55 है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 10 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 163, वाराणसी में 24,जिला अस्पताल में 05 और अन्य जनपदों में 10 मरीज भर्ती हैं।
कल नए पाये गये मरीजों में यूनियन बैंक में चार मरीज पाये गये, जिसमें यूनियन बैंक पियरी में तीन और यूनियन बैंक करण्डा में एक संक्रमित मिले थे। बुढ़ानपुर कासिमाबाद तथा सैदपुर में दो दो और जगदीशपुर, डेहमा,भदौरा जमानियां, रेवतीपुर, पटेलपुर,मरदह,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमाबाद, महेशपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी, रुदनपुर तथा रजदेपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 4,33,712(24 घंटे में 3,046)
एक्टिव मरीज – 40,210
रिकवर – 3,87,149(24 घंटे में 4,063)
मृत्यु – 6,353(24 घंटे में 60)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,94,966(24 घंटे में 1,140)
एक्टिव मरीज – 11,014
रिकवर – 1,83,007(24 घंटे में 1,226)
मृत्यु – 944 (24 घंटे में 10)

# देश में –
कुल संक्रमित -70,51,543(24 घंटे में 74,450)
एक्टिव मरीज – 8,67,243
रिकवर – 60,74,863(24 घंटे में 89,022)
मृत्यु – 1,08,371(24 घंटे में 921)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 37 M
मृत्यु – 1.07 M

Visits: 59

Leave a Reply