हत्या को अंजाम देने से पूर्व चार अपराधी चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस ने क्षेत्र के चौजा पुल के समीप से चार अपराधियों को अवैध असलहों व दो मोटरसाइकिल के साथ संध्या तीन बजे उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपराधिक घटना को अंजाम देने निकले थे।
बताया गया कि अपराधों पर नियंत्रण तथा अपराधियों की धर पकड़ में लगी भुड़कुड़ा पुलिस तथा सर्विलांस टीम भुड़कुड़ा बाजार में सुरागरसी में लगे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति असलहे संग किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में पुलिस टीम सतर्क होकर चौजा पूल के समीप वाहन चेकिंग करने लगी। कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग आते दिखाई दिये जो पुलिस को देख कर भागने के प्रयास में पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में जगन्नाथ कुशवाहा पुत्र फौजदार कुशवाहा निवासी ग्राम मीरा रेहटी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर,नागेन्द्र मौर्य पुत्र जगरनाथ मौर्य निवासी ग्राम मीरारेहटी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर,सुधीर कुशवाहा पुत्र भगवान कुशवाहा निवासी ग्राम मानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर तथा उमेश यादव पुत्र कमला यादव निण्याम मंझनपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो नाजायज अवैध तमन्चा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस तथा एक नाजायज पिस्टल 32 बोर मय चार जिन्दा कारतूस व दो मोटरसाईकिल जिसमें टीवीएस कम्पनी की आपचे मोटरसाइकिल व हीरो कम्पनी की इक्स्ट्रीम तथा वीवो कम्पनी का मोबाईल बरामद किया।
कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तों ने जानकारी दी कि उन्हें यह असलहे व गाड़ी एक व्यक्ति द्वारा एक खास व्यक्ति की हत्या करने हेतु उपलब्ध करायी गयी थी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार,उपनिरीक्षक नागेन्द्र उपाध्याय,स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद राय,मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह व राम भजन तथा आरक्षीगण राणा प्रताप सिंह, द्वारिकानाथ यादव,
रामप्रताप सिंह, विनय यादव, बृजलाल सोनकर, रोहित चौहान, संजय कुमार, ओम प्रकाश सिंह व आशुतोष सिंह शामिल रहे।

Visits: 101

Leave a Reply