पांच गो वंशीय पशुओं के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों की गिरफ्तारी व पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में करण्डा थाना पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच गोवंश व एक नाजायज तमंचा मय जिन्दा कारतस बरामद किया है।
बताया गया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति गायों व बैलों को वध कराने हेतु, पैदल ही करण्डा ताल से सोलापुर की तरफ जा रहे है।ये लोग उन पशुओं को गंगा नदी के किनारे होते हुए बिहार ले जायेगें। प्राप्त जानकारी पर पुलिस टीम मैनपुर से सलारपुर जाने वाली रोड पकड़ कर सोलापुर प्राथमिक पाठशाला मोड़ पर पहुँची और वहां से वध हेतु ले जा रहे पाँच गो वंश के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उनके कब्जे से एक नाजायज तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरली पासवान पुत्र स्व. गनेश पासवान ग्राम लखनचनपुर थाना करण्डा, जितेन्द्र उर्फ करिया चौहान पुत्र साधू चौहान ग्राम आनापुर सरया थाना करण्डा तथा उमेश उर्फ गब्बर राम पुत्र बेचू राम निवासी लखनचनपर थाना करण्डा गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेंज दिया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष करण्डा अजय कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक रामाश्रय राय चौकी प्रभारी रामपुरमाझा, उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र चौकी प्रभारी खिजिरपुर,उपनिरीक्षक
सत्यप्रकाश सिंह व शिवपूजन बिंद तथा मुख्य आरक्षी गुलाब प्रसाद सिंह व कृष्णचन्द चौरसिया सहित आरक्षीगण नागेन्द्र कुमार, संजय पाल, रमन कश्यप थाना व अभिषेक कुमार थाना करण्डा गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 32

Leave a Reply