कोरोना ! संक्रमित 3847 मरीजों में से 49 मरीज पहुंच मौत के आगोश में

गाजीपुर। जिले में 27 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 3847 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार तक जिले के 115849 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 115144 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 111297 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3847 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 705 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहीं संक्रमित 3847 मरीजों में से 02 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1545 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 280 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। वहीं संक्रमित मृतकों की संख्या एक बढ़त के साथ 49 हो गयी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 14 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 188, वाराणसी में 27,जिला अस्पताल में 06, वुद्धम शरणम् विद्यालय में 06 और अन्य जनपदों में 06 मरीज भर्ती हैं। वहीं 33 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में मरदानपुर लक्षमन में पांच, रायपुर तथा कनेरी में तीन-तीन मरीज पाये गये हैं। इसके साथ ही बारह बंगला सदर,जिला पंचायत, चौबेपुर,पलहीपुर,मरदह,जैनपुर सैदपुर, नीरकोजपुर, बिकापुर, स्टेट बैंक सैदपुर, बिसुनपुर, सैदपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर, खजूर गांव,खुटहन, रंजीतपुर तथा रेवतीपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार# उत्तर प्रदेश में …....
कुल संक्रमित – 3,94,856(24 घंटे में 3,981)
एक्टिव मरीज – 52,160
रिकवर – 3,36,981(24 घंटे में 5,711)
मृत्यु – 5,715(24 घंटे में 63)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,81,471(24 घंटे में 1,439)
एक्टिव मरीज – 12,686
रिकवर – 1,67,890(24 घंटे में 1,702)
मृत्यु – 894 (24 घंटे में 02)

#सम्पूर्ण भारत देश में -…..
कुल संक्रमित -62,23,519(24 घंटे में 80,500)
एक्टिव मरीज – 9,40,473
रिकवर – 51,84,634(24 घंटे में 86,061)
मृत्यु – 97,529(24 घंटे में 1,178)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 33.5 M
मृत्यु – 1M

Visits: 64

Leave a Reply