तीन पशु तस्कर चढ़े पुलिस के राडार पर, चार गाय बरामद

गाजीपुर। अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा थाना क्षेत्र में पशुओ को अवैध रुप से वध करने व व्यापार करने के शिकायत के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने तीन पशु तस्करों सहित पिकअप व चार गायों को बरामद किया है।
बताया गया कि बजरिये मुखबिर सूचना मिली एक सफेद रंग की पिकअप गाजीपुर से बिहार के रास्ते पंडुआ पश्चिम बंगाल वध हेतु गोवंश लाद कर ले जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल महादेवा मोड़ के समीप सामने से तेज रफ्तार मे आती पिकअप को रोकने का इशारा किया। पिकअप के रूकते ही उसमें पीछे बैठा व्यक्ति अन्धेरा का लाभ उठाकर भाग निकला।
पीकप गाड़ी में अगली सीट पर बैठे चालक सहित तीन व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।पुलिस ने पिकअप से चार गायों को बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में चालक पंजाबी यादव उर्फ विजेन्द्र यादव पुत्र स्व० भगीरथ सिंह यादव उम्र 34 वर्ष निवासी केशवपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर तथा स्वामीनाथ पुत्र स्व० गनेश यादव उम्र 50 वर्ष निवासी केशवपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर तथा रमाशंकर पासी पुत्र रामभोज पासी निवासी पिरुना थाना रानीपुर जिला मऊ उम्र 49 वर्ष रहे।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों मिलकर गोवंश गाड़ी में लादकर पंडुआ पश्चिम बंगाल की तरफ कटने के लिए बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने मु0अ0सं0 323/2020 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहद विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेंज दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप दूबे तथा आरक्षीगण मनीष गोड़, सूरज कुमार तथा वीर कुमार शामिल रहे।

Visits: 34

Leave a Reply