सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश ने ली अधिकारियों की क्लास दिये आवश्यक निर्देश

गाजीपुर। जनपद के नोडल अधिकारी व सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश समीर वर्मा ने राइफल क्लब सभागार मे अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद में चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फागिंग की व्यवस्था सहित अन्य कराये जा रहे कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जनपद में कराये जा रहे कार्यों सहित रोजाना किये जा रहे स्वैब टेस्ट की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिये। उन्होने बताया कि कोविड-19 के चलते ही अन्य रोगो के फैलाव मे कमी आयी है इसका मुख्य कारण साफ-सफाई, दवाओ का छिड़काव आदि ही है। जनपद मे एण्टी लार्वा के उपलव्धता के बावत जानकारी ली जिसमे बताया गया कि एण्टी लार्वा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शीघ्र की छिड़काव की कार्यवाही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे शुरू कराया जायेगा। उन्होने कहा कि एण्टी लार्वा की सभी एम0ओ0आई0सी0 के यहां उपलव्धता सुनिश्चित करायी जाय, जहां से सम्बन्धित कर्मचारी प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों मे छिड़काव करें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग की व्यवस्था, कीटनाशक एवं एंटीलार्वा का छिड़काव तथा प्रत्येक हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हैंडपंप रिबोर की समस्या है उसे तत्काल सही कराया जाये जिसके सन्दर्भ में बताया गया कि अप्रैल से अब तक 709 हैण्ड पम्पों को रिबोर कराया गया है। वर्तमान मे सभी विकास खण्डो मे हैण्ड पम्प रिबोर का कार्य कराया जा रहा है। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मर मरम्मत को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए जनपद में एक और वर्क शॉप खोलने तथा अधिक से अधिक ट्रांसफार्मर मरम्मत कराने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं वहां ट्रान्सफार्मर अपने निर्धारित दिनों के अंदर ही लगा दिए जाय। विजली उपलव्धता एव रोस्टर के अनुसार विजली कीे आपूर्ति कीे जानकारी लेने पर बताया गया कि शहरी क्षेत्रो में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे की आपूर्ति का प्राविधान है परन्तु वर्षा ऋतु के चलते कही-कहीं शट डाउन की वजह से व्यवधान होता है। जनपद मे सर्जन, एनेस्थिसिया एवं स्त्री रोग के डाक्टरो की कमी बतायी गयी। डाक्टरो की कमी के बारे मे बताये जाने पर उन्होने जल्द ही व्यवस्था करने को कहा। सचिव के नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों मे फांगिंग मशीन की उपलब्धता के बारे मे पूछने पर बताया गया कि सभी जगहो पर मशीन उपलव्ध है। जनपद मे खाद, बीज की उपलव्धता के सम्बन्ध मे जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा मे खाद, बीज उपलव्ध है। बैठक में सचिव ने उपस्थित अधिकारियों से उनके कार्याे आ रही दिक्कतो के बाबत जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार सिंह, प्रभारी सीएमओ डा.प्रगति कुमार,समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता जल निगम,समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सहायक पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक सम्पन्न होने के बाद जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने आज 200 बेड जिला अस्पताल, निर्माणाधीन रोडवेज तथा स्वामी विवेकानन्द कालोनी बंशीबाजार का स्थलीय निरीक्षण तथा क्षेत्र भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला अस्पताल में बनाये गये कोरोना वार्ड, जनऔषधि केन्द्र, एण्टीजन लैब, ट्रू नाट लैब का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्क जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड मे बेडो की संख्या तथा कोविड जांच की जानकारी ली। बताया गया कि आज जांच केन्द्र मे एण्टीजन लैब में 56 सैम्पल की जांच की गयी जिसमे एक पाजिटिव केस मिला एवं ट्रुनाट के माध्यम से 9 सैम्पल की जांच कीे गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि इलाज के लिए जो भी मरीज आते है उनकी पहले कोरोना जॉच अवश्य करायी जाय। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था अवश्य रहे। इसके पश्चात उन्होने रोडवेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लागत एंव निर्माण कार्य की समय सीमा की जानकारी ली। बताया गया निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए माह दिसम्बर तक हैण्ड ओवर कर दिया जायेगा। निरीक्षण मे यार्ड एवं अन्य स्थानो पर बेतरतीह ठंग से लगाये गये इण्टरलांकिग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होने नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे जल भराव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में जनकारी हेतु निरीक्षण किया उन्होने स्वामीे विवेकानन्द कालोनी, नवापुरा,महुआबाग,झुन्नु लाल चौराहा, ददरीघाट, चीतनाथ घाट,नखास,तुलसिया का पुल,एम0ए0एच0 स्कूल, टेढवा होते हुए रौजा आदि क्षेत्रों का भ्रमण भी किया। मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता , उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माध विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Visits: 65

Leave a Reply