कोरोना अपडेट ! 34 नये संक्रमितों ने बढ़ायी जिले की धुकधुकी,मृत मरीजों की संख्या हुई 37

गाजीपुर। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ साथ मृतक मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। कल वुधवार को कुल 34 नये संक्रमित पाये गये।
इस बात की जानकारी डा.प्रगति कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, 34 नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3459 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 346 है। कल डिस्चार्ज 7 मरीजो के साथ डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1436 हो गई है तो वही एक नये मृतक के साथ अब तक 37 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 36 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 220,वाराणसी में 30,जिला अस्पताल में 5, वुद्धम शरणम विद्यालय में 10, अन्य जनपदों में 6 मरीज भर्ती हैं। वहीं 39 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
सूची में पाए गए 34 नए संक्रमित मरीजों में
सिकंदरपुर में चार,मुहम्मदाबाद में तीन,गाजीपुर, सियाड़ी, शिवपूजन नगर व रावल में दो-दो मरीज पाये गये हैं।
इसी प्रकार ताजपुर, मरदह,न्यू पीएचसी डढ़वल, बरमालपुर चन्दवक जौनपुर, सैदपुर, सीएचसी सैदपुर, थाना दुल्लहपुर, रेलवे स्टेशन सैदपुर, तिलवा रेवतीपुर, रजदेपुर देहाती, रेवतीपुर, भद्रसेन, करीमुद्दीनपुर, मिरानपुर मड़ियांव डीह,सुतीयार कासिमाबाद, मियनां दुल्लहपुर, आत्मा नगर सैदपुर, पाण्डेयपुर गोपालपुर तथा सिधौना में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार…………..
# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,30,265 (24 घंटे में 6,229)
एक्टिव मरीज – 67,002
रिकवर – 2,58,573(24 घंटे में 6,476)
मृत्यु – 4,690(24 घंटे में 86)

# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,62,632 (24 घंटे में 1,531)
एक्टिव मरीज – 13,526
रिकवर – 1,48,257(24 घंटे में 1,724)
मृत्यु – 848(24 घंटे में 12)

# देश में –
कुल संक्रमित -51,25,893(24 घंटे में 97,856)
एक्टिव मरीज – 10,09,886
रिकवर – 40,22,049 (24 घंटे में 82,922)
मृत्यु – 83,230 (24 घंटे में 1,140)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 29.7 M
एक्टिव मरीज – 8 M
रिकवर – 20.1 M
मृत्यु – 937 K

Visits: 103

Leave a Reply