मानवीय पहल! खून के लिए भटकते दो मरीजों को उपलब्ध कराया चार यूनिट रक्त

गाजीपुर। मानवीय सेवा व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व सबको प्रेरित करने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उपाध्याय की प्रेरणा से प्रेरित होकर जिला अस्पताल गाजीपुर में खून की कमी के कारण गंभीर स्थिति में फंसे मरीजों के प्रति अपनी संवेदना दिखाते हुए आज नगर के चार युवाओं ने रक्तदान के महादान का पुनीत कार्य किया है।
बताते चले कि पीजी कॉलेज गाजीपुर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष/सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उपाध्याय जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती अपनी मां के इलाज के सिलसिले में वहां मौजूद थे, तभी उनकी नजर उसी वार्ड में दो बेडो पर भर्ती करण्डा क्षेत्र के ग्राम चोचकपुर निवासिनी 10 वर्षीया कुमारी प्रीति वर्मा के रोते बिलखते परिजनों पर पड़ी।इसके साथ ही एक अन्य मरीज मैनपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय श्रीकांत कुमार की मदद के लिए लोग फरियाद कर रहे थे। उनकी स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दोनों मरीजों के परिजनों को पास बुलाकर जब दीपक उपाध्याय ने उनकी परेशानी का कारण पूछा तो मरीजों के परिजनों ने बताया कि वे गरीब लोग हैं और गंभीर स्थिति में इलाज करा रही प्रीति वर्मा व श्रीकांत कुमार ये दोनों लोग खून की अत्यधिक कमी के कारण गंभीर स्थिति में हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यदि अविलंब खून का इंतजाम नहीं हुआ तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल के सभी डाक्टरों से लेकर ब्लड़ बैंक तक हर जगह काफी दौड़ भाग करने के बावजूद भी खून का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। उनकी पीड़ा से द्रवित होकर दीपक उपाध्याय ने तत्काल अपने सहयोगी मित्रों जाकिर हुसैन,अविनिश कुमार, पवन वर्मा तथा राहुल कुमार को जिला अस्पताल बुलाकर उन्हें प्रेरित करते हुए इन दोनों मरीजों के जीवन रक्षार्थ हेतु चार यूनिट रक्त का दान कराया। इन युवाओं के इस नेक कार्य पर पीड़ित परिवार के लोग एक तरफ जहां इन रक्तदाता युवाओं को आशीर्वाद देते नहीं थक रहे है, वहीं दूसरी तरफ इनके इस पुनीत नेक कार्य की नगर में सराहना होती रही। इस मौके पर उपस्थित पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, आकिब खां, संतोष कुमार, निखिल, जाकिर हुसैन, राहुल कुमार,अविनिश कुमार,पवन वर्मा, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Visits: 33

Leave a Reply