डायट में आरम्भ हुआ दस दिवसीय बेबिनार

गाजीपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान माला एवं शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में किया गया। इस अवसर पर दस दिवसीय बेबिनार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सोमारु प्रधान द्वारा किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राम अवतार यादव द्वारा नई शिक्षा नीति में प्राचीन भारतीय शिक्षण विधियों के प्रयोग पर प्रकाश डाला गया। डाइट के उप प्राचार्य उमानाथ जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला गया। साथ ही डायट के वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस समारोह में राज्यपाल/राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ कमल नयन यादव, राम अवतार यादव एवं मुन्नी लाल पांडेय को सम्मानित किया गया। प्राचार्य सोमारु प्रधान ने अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक दिवस एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बी के सिंह, अनामिका श्रीवास्तव, शिवकुमार पाण्डेय, अंकिता सिंह ,सुमन तिवारी, राकेश यादव,आलोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डाॅ सर्वेश कुमार राय द्वारा किया गया।

Visits: 63

Leave a Reply