नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी

नयी दिल्ली। कोविड-19 जांच में संक्रमित और सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे। वे काफी अरसे से गहरे कोमा में,जीवनरक्षण प्रणाली पर थे। प्रणव मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति के रुप में वर्ष 2012 से 2017 तक कार्य किया था। उनका जन्म ग्यारह दिसम्बर 1935 को हुआ था।उनकी उल्लेखनीय सेवाओं हेतु उन्हें भारतरत्न व पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।
बताते चलें कि 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया थी। वहीँ उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था और फिर गुर्दे भी प्रभावित हो गये थे। जिसका भी इलाज किया जा रहा था। गहरे कोमा के बीच वे जीवनरक्षक प्रणाली वेंटिलेटर पर थे।उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

Visits: 104

Leave a Reply