कोरोना संक्रमण अपडेट – 0 2 अगस्त 2020

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में शनिवार को कोविड-19 के कुल 35 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद में कुल 651 लोगों का इलाज जारी हैं। इनमें से 557 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।
कल प्राप्त 35 संक्रमितों की रिपोर्ट में शहर के बड़ीबाग में तीन तथा डेढ़गांवा जमानियां, सोनबरसा कासिमाबाद, गहमर, विकास भवन तथा बीरपुर भांवरकोल में दो दो मरीज पाए गए हैं। इसी प्रकार टीकरी मानपुर, इस्माइलपुर बहादुरगंज, गाजीपुर, कलेक्ट्रेट ऑफिस, चंदननगर, पुलिस लाइन, गोपालपुर जल्दी, भांवरकोल, मरदह थाना, जिला अस्पताल, मरदह, कटारिया धरम्मरपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, करमपुर, धरवां कला, सिउरा, नवली जमानियां, चैनपुर सादात,विसुनपुर कासिमाबाद, परसपुर चौरा जखनियां, वार्ड नंबर 14 मुहम्मदाबाद तथा वार्ड नंबर 3 सैदपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

#उत्तर प्रदेश में………
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के साथ ही शनिवार को मृतकों का आंकडा बढकर 1677 हो गया। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीज 36, 037 हैं जबकि 51,354 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है । बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3807 नये प्रकरण सामने आए। उन्होंने बताया कि अब तक 1677 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है। शुक्रवार को राज्य में 93, 381 नमूने जांचे गये । इस प्रकार अब तक कुल 24,18,809 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि हम लगातार 90 हजार, एक लाख या एक लाख से अधिक जांच कर रहे हैं और ये जांच एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट के माध्यम से हो रही है। प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग को और बढाया जाएगा तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब अधिकांश जनपदों में ‘आन डिमांड’ टेस्टिंग की व्यवस्था हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले प्रोटोकाल के अनुसार लोगों को चयनित कर टेस्ट करते थे लेकिन अब अगर किसी व्यक्ति को खुद में लक्षण दिखायी पडते हैं तो जो भी हमारे स्टैटिक बूथ हैं, कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अपनी जांच करा सकता है । उन्होंने कहा कि जो लोग सेमी पेड या निजी चिकित्सालय की व्यवस्था नहीं चाहते, उनके लिए एल-1, एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों की व्यवस्था है, जहां एक लाख 51 हजार से अधिक बेड हैं और इलाज नि:शुल्क है।

# देश में -……….
कुल संक्रमित -17,51,919(24 घंटे में 54,865)
एक्टिव मरीज – 5,67,205
रिकवर -11,46,879 (24 घंटे में 51,232)
मृत्यु – 37,403 (24 घंटे में 852)


# विश्व में -………..
कुल संक्रमित – 17.6M(24 घंटे में 293K)
एक्टिव मरीज – 7.3M
रिकवर – 10.3M
मृत्यु – 679K(24 घंटे में 6815)

Visits: 145

Leave a Reply