पुलिस पर भारी पड़े बदमाश, दबोचे गये बदमाश को परिजनों ने हमला बोल छुड़ाया

गाजीपुर। नगसर थाना के नुरपुर गांव में रविवार की देर शाम तीन असलहा लहराने वाला बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमला में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। मैाके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने परिवार के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि नुरपुर गांव निवासी राजन पांडेय उर्फ झनकू रविवार की देर शाम करीब सात बजे रिवाल्वर एवं दो तमंचा हाथ में लेकर लहरा रहा था। उसे असलहा लहराता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही तीन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और थाना ले जाने लगी । इसी बीच युवक के परिवार के लोग हो-हल्ला करते हुए पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए हाथा-पाई करने लगे। इसमें पुलिस कर्मी अनुज, सूरज और राजकिशुन घायल हो गए। असलहा लहराने वाला बदमाश फरार हो गया। इस वारदात से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुरेशशर्मा,जमानियां, दिलदारनगर, गहमर और सुहवल थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाई। इस संबंध में सीओ सुरेश शर्मा ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर कराया गया। इस मामले में नगसर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार की तहरीर पर दस नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि असलहा को कब्जे में ले लिया गया है। बदमाश की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Visits: 243

Leave a Reply