दो लाख रुपए के नाजायज गांजे संग चार अन्तरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय चार गाँजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग दो लाख मूल्य का 23.610 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है।
बताया गया कि जनपदीय पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस टीम ने रात में भगीरथपुर-जमानियाँ मुख्य मार्ग पर संदिग्ध चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में नसरुद्दीन अंसारी पुत्र खिचेड़ू अंसारी निवासी ग्राम डोमरा डुबैली थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर, मुस्ताक अंसारी पुत्र अमीन अंसारी निवासी ग्राम लुअढहा थाना बिसुनपूरा जनपद कुशीनगर, तिकनों बुई पुत्र भास्कर बुई निवासी ग्राम गुच्छाबाड़ा थाना बाऊसोनी जनपद बउद,उड़ीसा तथा शरत महर पुत्र तोलाचन्द्र महर निवासी ग्राम बाऊसोनी थाना बाऊसोनी जनपद बउद उड़ीसा हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य अभियुक्त गाँजा तस्कर नसीरुद्दीन अन्सारी ने अपने बयान में बताया कि मैं उड़ीसा बौध बाजार में जाकर जब तक गांजा नहीं प्राप्त कर लेता था तब तक भीख मांगा करता था ताकि लोग शक न करें, उसी बौध बाजार में गाँजा तस्कर आते है जो मुझे पहचानते है। गाँजा तस्करो द्वारा मुझसे मेल जोल किया गया मै विकलांग हूँ मुझे फुटकर (पुडिया) बेचने के लिए शुरूवात में गाँजा दिया जाने लगा। मैं उसे फुटकर में बेचने लगा, मैंने इसमें काफी फायदा देखा तो गाँजा तस्करी से ज्यादा मात्रा में गाँजा लेने लगा और अपने गृह जनपद कुशीनगर ले जाकर बेचने लगा। उड़ीसा के गाँजा तस्करों का नाम पता व मोबाईल नम्बर नही मालूम है। वे लोग न अपना नाम पता बताते थे और न ही मोबाइल न0 देते थे। मैने कई बार उनका नाम पता पूँछा तो वे लोग ये कहते है कि तुमसे माल से मतलब है नाम नम्बर क्या करोगे। गाँजा तस्कर बौध बाजार मे ही आते है और वह अपने कस्टमर को और कस्टमर उनको पहचानते है और माल का लेन देन वहीं पर होता है। नसीरूद्दीन अन्सारीने यहभी बताया कि कुशीनगर में गाँजा बेचने के बाद दोबारा माल लेने के लिए लिए उड़ीसा बौध कस्बे में ट्रेन से पहुँच जाता था। इस बार लॉकडाउन की वजह से स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या- UP-32FU-4799 का चालक शरद शर्मा पता राउरकेला उडीसा जिसके साथ कुशीनगर से ही उडीसा आया था।इससे पहले मै गाँजा तस्करी के पूर्व उडीसा मे ही काफी समय तक टेलर मास्टर(दर्जी) का काम करता था। वही पर इस कार्य को करने को दुष्प्रेरित हुआ। माल (गाँजा) इस बार उडीसा से प्राप्त करने के बाद इस बार चालक टिकनू वोई पुत्र भास्कर वोई ग्राम गुच्छा पाडा वाउसीनी जिला बऊद उडीसा को रू0 7000/ में बुक करके लाया था। वाहन नO यूपी 32 एफयू 4799 स्विफ्ट डिजायर को मुख्य अभियुक्त नसीरूद्दीन ने स्वंय व्यवस्था किया था। चालक और मुख्य अभियुक्त के अलावा इनके साथ इनके दो साथी मुस्ताक अन्सारी व शरत महर भी अभियुक्त हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए जेल भेंज दिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर गांजा बरामद करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार गिरि व धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी बलवन्त यादव, ओमवीर सिंह व गितेश मिश्र व आरक्षी नितिन कुमार शामिल रहे।

Visits: 37

Leave a Reply