सीबीएसई ! शेष परीक्षा की तिथियां रद्द, कल कोर्ट फिर करेगी सुनवाई

नई दिल्ली। सीबीएसई ने अपनी 1जूलाई से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। यह जानकारी आज सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में दी गई। सीबीएसई ने छात्रों को यह विकल्प भी दिया है कि वे कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा वह छात्रों को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के विकल्प देने पर विचार करे। इस पर अदालत ने सीबीएसई बोर्ड से जवाब मांगा है। मामले पर कल 26 जून को फिर से सुनवाई होगी।

Views: 66

Leave a Reply