कोरोना ! बीस नये मरीजों के साथ ढाई सौ का आंकड़ा छूने को बेताब

गाजीपुर, 19 जून 2020। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। गुरुवार 18 जून को 20 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच नए संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले के कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 247 हो गई है। अब तक पाए गए संक्रमित मरीजों में से 163 मरीज स्वस्थ हो कर वापस जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले के खानपुर, मुहम्मदाबाद,दुल्लहपुर तथा शेरपुर खुर्द में एक-एक, नोनहरा में दो,रेवतीपुर ब्लाक के अवती,नवली व रेवतीपुर टौंगा गांव में एक एक, मरदह के करदह कैथौली में दो, नोनहरा क्षेत्र के डिहवां व महुआरी में एक-एक, कासिमाबाद के रामगढ़ गोविंदपुरवा, नसीरुद्दीनपुर, प्रतापगढ़ व महुआरी में एक-एक, भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुरखुर्द में एक, बाराचवर के भरौली में एक, दुल्लहपुर के बहलोलपुर तथा मुहम्मदाबाद के नवापूरा में एक- एक मरीज मिले हैं।
वहीं सैदपुर के गंगा नगर मोहल्ले के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है,जो बुखार से ग्रसित होने पर पूर्व से ही वाराणसी में अपना इलाज करा रहे हैं। कल मिले नए मिले मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से विशेष इलाज के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निर्देश पर सभी ने संक्रमित मरीजों के गांवों की जांच करते हुए,आवश्यक क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील करने तथा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करने हेतु आदेश दिए गए हैं। वहीं इन नए संक्रमित मरीजों के परिजनों के सैंपल की जांच भी कराने की कार्यवाही की जा रही है।

Visits: 148

Leave a Reply