कोरोना कर्मयोद्धाओं को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित

गाजीपुर,06 जून 2020। कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन के बीच दैनिक मजदूरों, निराश्रितों व प्रवासियों के सामने उत्पन्न भोजन संकट के निवारणार्थ जनसहयोग से स्थापित रसोई में 2 माह से अधिक समय तक भोजन बनाकर निराश्रितों को उपलव्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सभी कर्मवीर भाई-बहनों को साधुवाद के साथ ससम्मान विदाई करने के बाद पूर्व मंत्री विजय मिश्र सभी कर्मवीर योध्दा साथियों से मिलकर साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि अत्यंत विषम परिस्थितियों, खराब मौसम, कोरोना संक्रमण की संभावना इन सबको दरकिनार करते हुए सेवा और समर्पण के आपके जज्बे की वजह से ही यह महायज्ञ सफल हुआ है। आपने जिस समर्पण एवम सेवा भाव से रक्त दान, दवा पहुँचाने और आँधी,तूफान तथा बारिश की बाधा को पार करते हुए जिनके लिए इस रसोई की स्थापना की गयी थी उनकी थाली तक भोजन पहुँचाने का काम निर्बाध रूप से किया है जिससे मुझे भी आत्मिक सुख और गौरव की अनुभूति हुई है। आपके त्याग और कर्तव्यनिष्ठा से आप सबने ग़ाज़ीपुर का नाम पूरे देश और समाज मे ऊंचा कर दिया, इससे मै बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि आपके जैसे कर्मयोद्धाओं का मुझे स्नेह और साथ मिला।आप सभी का साथपाकर मै धन्य हो गया, आपकी किसी भी आवश्यकता के लिए मैं आजीवन समर्पित रहूंगा।

Visits: 48

Leave a Reply