महाविद्यालय में प्रवेश आवेदन अब आनलाइन

गाजीपुर,01 जून 2020।स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया है।
उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ रवीन्द्रनाथ राय ने दी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2020-21 हेतु बी.ए., बी कॉम, एम कॉम, एमए -सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, हिंदी एवम राजनीतिशास्त्र विषयों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय के वेवसाइट www.sspgc.in पर दिनांक 29मई 2020 से प्रारंभ है। प्रवेश के इक्छुक अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर 30 जून 2020 के पूर्व अवश्य करना होगा, रजिस्ट्रेशन हेतु अन्य आवश्यक सूचना महाविद्यालय की वेबसाइट के HOW TO APPLY पॉइंट पर उपलब्ध है जिसका ध्यानपूर्वक अवलोकन करने के पश्चात अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन student login पर जाकर निर्धारित तिथि के अंदर सुनिश्चित करें।
विवरणिका(Brochure) भी वेवसाइट पर उपलब्ध है जिससे अन्य कोई जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया महाविद्यालय के वेबसाइट पर घर से ही सम्पन्न हो जाएगी इसके लिए महाविद्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रतिलिपि आवेदकों को अपने पास सुरक्षित रखना है। यह आवेदनपत्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने के समय काउंसिलिंग में साथ लाना होगा।

Visits: 74

Leave a Reply