दरोगा के निलम्बन की मांग को लेकर डीएम से मिले भाजपा नेता

जखनियां- गाजीपुर,26 मई 2020। बरेसर थाना परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा की हुई पिटाई के संबंध में दोषी नायब दरोगा हैदर अली को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय ने जखनिया में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण करने आए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य को पत्रक दिया। भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि गाजीपुर के मुखिया होने के नाते आपको सूचित करना हमारा धर्म है, यदि संबंधित और दुर्व्यवहार करने वाले नायब दरोगा हैदर अली के खिलाफ उचित और दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश झेलने के लिए जिला प्रशासन को तैयार रहना होगा। श्री पांडे ने पत्रक में आगे लिखा कि यदि जिलाअध्यक्ष जी की अनुमति होगी तो कल 27 मई को भारतीय जनता पार्टी बड़ेसर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ता दुल्लहपुर क्षेत्र से भी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी माननीय प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं मुख्यमंत्री को ट्वीट कर दे दी गयी है। कोरोना महामारी में लाक डाउन की आड़ में मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने का मन कार्यकर्ता बना चुके हैं। यदि समय रहते जिला अधिकारी मामले को नहीं संभालेंगे तो स्थिति बिगड़ सकती है। जिलाधिकारी को पत्रक देते समय अवधेश यति, लाल बहादुर चौहान, मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 182

Leave a Reply