पुलिस पर फायर कर भाग रहे शातिर अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर, 20 मार्च 2020। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस आज मुठभेड़ के बाद दो शातिर अभियुक्तों को मय असलहा गिरफ्तार करने में सफल रही।
जानकारी के अनुसार अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के दुबिहाॅ मोड़ तिराहा (लट्ठूडीह) पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान लट्ठूडीह की ओर से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार, रफ्तार तेज करके भागने का प्रयास किया। यह देख पीकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक यादव आगे बढ़कर डंडे से रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर कांस्टेबल अभिषेक यादव पर फायर कर दिया, गोली अभिषेक यादव के बाएं कंधे के बगल से निकल गई। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति रेलवे क्रॉसिंग की तरफ भागे।यह देख पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख वे बाइक तेजी से भगाते हुए रेलवे क्रॉसिंग लट्ठूडीह तक जा पहुंचे। संयोग से रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण ब्रेकर के पास घबड़ाकर वे दोनों मोटरसाइकिल से गिर पड़े,तभी पीछा कर रही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह यादव पर करीमुद्दीनपुर तथा भांवरकोल थाने पर पांच तथा मुकेश राजभर पर
करीमुद्दीनपुर थाने पर दो अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस तथा चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह,उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह व
रविन्द्र नाथ राय,मुख्य आरक्षी लाल बहादुर मौर्या, आरक्षी नीरज यादव, शिव विजय सिंह, दुर्गा प्रसाद तथा अभिषेक यादव थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर रहे।

Visits: 61

Leave a Reply