अमेरिकी राजदूत ने की केजरीवाल से मुलाकात

नयी दिल्ली, 12 मार्च (एएनएस) भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर और मिशन के उप प्रमुख एडगार्ड कागन ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज मुलाकात कर आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘ भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर और मिशन के उप प्रमुख एडगार्ड कागन से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। वार्ता में केजरीवाल ने अमरीकी राजदूत से ठोस कचरा प्रबंधन, स्वच्छ ऊर्जा , यातायात, नदी की सफाई और प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर सुझाव मांगे। मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर बधाई दी और अमरीकी दूतावास की तरफ से सामाजिक-पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर किए जा रहे कामों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अमेरिकी राजदूत से कहा कि हमारे समक्ष राजधानी की शक्ल सूरत बदलने की बड़ी जिम्मेदारी है। हम दिल्ली को विश्व का एक बेहतरीन शहर बनाना चाहते हैं।

Views: 27

Leave a Reply