राष्ट्रीय खेल नीति ! उत्तर प्रदेश में होगी लागू

बलिया, 01 दिसंबर 2019। उत्तर प्रदेश के खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जिले के तुर्तीपार के निरीक्षण भवन में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खेल नीति को लागू किया जायेगा।
उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनाने के प्रयास किये गये कि सभी राज्य केंद्रीय खेल नीति को ही अपने यहां लागू करें। इस मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 जनवरी से आयोजित होगा। इसमें देश के सभी राज्यों के दस हजार लोग शिरकत करेंगे। यह अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए युवक मंगल दल के माध्यम से ग्राम स्तर पर खेल उपकरण फुटबाल, बालीबाल और नेट आदि मुहैया कराया जाएगा।

Visits: 60

Leave a Reply