जज्बा ! कपड़ें पाकर खिले निराश्रितों के चेहरे

गाजीपुर, 01दिसम्बर 2019। “दीन बंधु सहकार दिवस” के अन्तर्गत महुआबाग चौराहे पर निः शुल्क वस्त्र दान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी एवम् संस्थाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ पांडेय ने किया।
बताते चलें कि रक्षक परिवार के तत्वावधान में पिछले 4 वर्षों से दिसंबर माह के प्रत्येक रविवार को निःशुल्क शिविर का आयोजन कर गरीबों और निराश्रितों को ठंढ से बचाव ऋतु वस्त्रों का वितरण किया जाता है। आज इस वर्ष के प्रथम शिविर में 273 व्यक्तियों को वस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक विद्यानिवास पांडेय ने बताया कि दिसम्बर माह के प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक शिविर लगाकर गरीबों व बेसहारा लोगों को निःशुल्क वस्त्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति शिविर में आने में असमर्थ हैं, संस्था के लोग उनसे मिलकर उनकी सहायता करेंगे। शिविर संचालन में आशुतोष पांडेय, धर्मेन्द्र ओझा, मोहम्मद आबिद, अविनाश मल्होत्रा, शिवानी पांडेय, साक्षी राय, सौरभ, विशाल, स्वाति, ईशा, मोहित, प्रीति कृष्णा व रंजीत का विशेष योगदान रहा।

Visits: 72

Leave a Reply