महाबलीपुरम ! शोर मंदिर में मिले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी

मामल्लापुरम (तमिलनाडु),11 अक्टूबर 2019।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां की पारम्परिक वेशभूषा में आज शाम मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शानदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने महाबलीपुर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नारियल का पानी पिलाया और कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया। इसकी ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई करीब 5 मीटर है। इसका वजन 250 टन है। साथ ही उन्होंने पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर भी घूमा। इसके बाद दोनों देशों के नेता खुशनुमा माहौल में बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति हंसते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए आज अपरांह करीब 2 बजे भारत पहुंचे। उम्मीद है कि भारत और चीन के रिश्ते में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से एक नए अध्याय का आरम्भ होगा।

Visits: 28

Leave a Reply