गोरखपुर आक्सीजन कांड के डॉ. कफील खान निर्दोष साबित

गोरखपुर,27 सितंबर 2019। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 बच्चों की मौत के मामले में दोषी करार देते हुए जिस डॉ. कफील को निलम्बित किया गया था, अब उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। उन पर लगे आरोपों की जांच प्रमुख सचिव खनिज और भूतत्व विभाग की अगुवाई में हुई तो आरोपों में सच्चाई नहीं पाई गई। इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया कि घटना की रात को डॉ. कफील ने बच्चों को बचाने की कोशिश की थी। हालांकि इन्हीं आरोपों के तहत उस समय डॉ. कफील को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें लगभग 9 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। अप्रैल 2018 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. कफील को जमानत दी थी। बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 बच्चों की मौत के बाद सियासत तेज हो गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल दौरे पर पहुंचे। सीएम के दौरे के तुरंत बाद ही डॉ. कफील को निलंबित कर दिया गया था। उस समय उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सरकारी अस्पताल से ऑक्सीजन के सिलेंडर चुरा कर प्राइवेट अस्पतालों को दिए हैं। 60 बच्चों की मौत से पूरे उत्तर प्रदेश में मातम छा गया था। हर किसी ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस घटना के बाद डॉ. कफील को उनके पद से हटा दिया गया। पद से हटाए जाने के बाद मीडिया ने डॉ. कफील से संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले थे। अस्पताल के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने तब बताया था कि उन्होंने संविदा पर डॉक्टर के पद पर यहां ज्वाइन किया था। बाद में अखिलेश सरकार के समय उनकी स्थायी नियुक्ति हो गई थी। पहले की सरकार में उनका काफी रूतबा भी था।

Visits: 27

Leave a Reply