आयुष्मान भारत योजना ,गरीबों के लिए बनी वरदान

गाजीपुर,15 सितम्बर 2019।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरे होने पर आयुष्मान भारत पखवाड़ा अन्तर्गत राइफल क्लब से आज निकाली गई आयुष्मान रैली को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि गरीब व बेसहारा परिवारों हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत वर्ष 23 सितंबर को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आरम्भ की गयी थी। इस आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने की व्यवस्था दी गयी है। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग इस योजना से लाभ उठा सकें।
इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जूड़े शैक्षणिक संस्थानों, एनसीसी कैडेटों तथा विद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है। वे बेसहारा लोग जो आर्थिक तंगी के चलते अपने परिवार की गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे, आज उनके चेहरों पर खुशी है क्योंकि अब वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.12 लाख, जन आरोग्य योजना के तहत 11,907 लाभार्थियों को पत्र मिले हैं और अब तक 58 हजार लोगों को गोल्डन कार्ड जारी हो चुके हैं।उन्होंने बताया कि इस योजना से जनपदवासियों को लाभ दिलाने के लिए जिले में 19 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है। पिछले एक वर्ष में जिले के 1052 मरीजों ने इलाज और ऑपरेशन का लाभ उठाया है।

Visits: 77

Leave a Reply