ऐतिहासिक ! भाजपा ने 370 फुट लंबे तिरंगे संग निकाला जुलूस

पटना(बिहार),14 अगस्त 2019। बिहार भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने का जश्न
आज पटना में ऐतिहासिक रूप से मनाया। आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने 370 फुट लंबे तिरंगे के साथ ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप जेपी गोलंबर से करगिल चौक तक जुलूस निकाला। जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगाकर लोगों में राष्ट्रीय भावना जागृत की। इस जुलूस में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, रामकृपाल यादव, राज्य के मंत्री मंगल पांडेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष तथा विधायक नितिन नवीन ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में हिस्सा लिया।
राम कृपाल यादव ने पत्रकारों से कहा, “मुझे विश्वास है कि यह घटनाक्रम (विशेष दर्जा हटाना) जम्मू-कश्मीर के लिए शांति और समृद्धि के युग की शुरुआत हैं। कश्मीर घाटी के लोग कल तिरंगा फहराकर और भारत माता की जय के नारे लगाकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएंगे।” विधायक नितिन नवीन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण एकीकरण खुशी की बात है जिसने 70 साल से देश को अलग कर रखा था। नरेन्द्र मोदी सरकार ने उसे हटाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा, “हम अपने नेतृत्व की राजनीतिक इच्छाशक्ति को सलाम करते हैं।”

Visits: 75

Leave a Reply