वृक्षारोपण ! “वेलफेयर मिशन ग्रीन वसुंधरा” अन्तर्गत हुआ पौधारोपण

गाजीपुर, 09 अगस्त 2019। वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में “वेलफेयर मिशन ग्रीन वसुंधरा” अंतर्गत स्व० शेषनाथ पाण्डेय की पुण्य स्मृति में वृहद पौधारोपण एवं गोष्ठी का आयोजन आज राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. तेजवीर सिंह क्षेत्राधिकारी सदर व क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, कालेज की प्रधानाचार्या, क्लब के पदाधिकारी तथा उपस्थित गणमान्य लोगो ने विद्यालय के छात्राओं के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा करने का सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. तेजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान में हम कही भी जाते हैं, पानी की बोतल साथ में लेकर जाते है। यदि आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन नही हुआ तो निश्चित रूप से हमें साँस लेने के लिए आक्सीजन का सिलेण्डर भी अपनी पीठ पर रख कर चलाना होगा, समस्त प्राणी अपने जीवन हेतु वनस्पति जगत पर आश्रित है। मनुष्य हवा में उपस्थित ऑक्सीजन को श्वास द्वारा ग्रहण करके जीवित रहता है। पेड़-पौधे ही प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इस तरह मनुष्य के जीवन का आधार पेड़-पौधे ही उसे प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त प्राणियों का आहार वनस्पति है। वनस्पति ही प्राणियों को पोषण प्रदान करती है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरुरी है। उन्होंने क्लब के प्रयासों को अतुलनीय बताते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। क्लब अध्यक्ष डा.शरद कुमार वर्मा ने रोपे गए पौधों के संरक्षण पर जोर देते हुए सभी छात्राओं को एक पौधा अपने घर पर लगाने का संकल्प दिलाया और बताया कि प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है। प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन है। वनों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है ।

क्लब सचिव अभिषेक सिंह तथा परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विद्यालय के प्रभारी प्रिसिपल श्रीमती सुधा सिंह को क्लब जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय एवं सूर्य रेख मणि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर 150 सागौन,10 नीम,5 बादाम,10 अमरुद तथा 15 कदम्ब 10 चितवन के पौधे सहित 200 पौधों को रोपित कर उसे बचाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, सचिव अभिषेक सिंह, परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, मधु गुप्ता,विमलेश राय,सतेन्द्र श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह, प्रमोद बिन्द, आरती सिंह,किरन प्रधान,मीनू सिंह, मुछेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पी आर ओ अविनाश आनंद ने तथा आभार ज्ञापन क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने किया।

Visits: 80

Leave a Reply