बधाई ! साक्षी त्रिपाठी ने क्लैट में पायी 383 वीं रैंक

गाजीपुर, 07 जुलाई 2019। जिले की लाडली साक्षी त्रिपाठी ने देश की प्रतिष्ठित क्लैट परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 383 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि क्लैट (CLAT- Common Law Admission Test) की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होती है जिसमें सफल प्रतिभागियों को पांच वर्षीय विधि (Law) की शिक्षा प्राप्त करते हैं। इस समय पूरे देश में 21 विधि विश्वविद्यालय है जहां इस प्रतियोगिता के माध्यम से 2984 प्रतिभागियों को प्रवेश मिलता है। जिले की लाडली बिटिया साक्षी त्रिपाठी को गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी,गांधीनगर(GNLU) में प्रवेश मिला है,जो देश की 21 ला यूनिवर्सिटीज में पाचवीं रैंकिंग पर है।
बताते चलें कि साक्षी त्रिपाठी पुत्री संजय कुमार त्रिपाठी शहर के गोराबाजार की निवासी हैं। साक्षी के पिता संजय कुमार त्रिपाठी राजस्थान के भरतपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं और साक्षी त्रिपाठी के चाचा आशुतोष त्रिपाठी भारत समाचार न्यूज़ चैनल के गाजीपुर के जिला संवाददाता हैं।
जिले के वुद्धिजीवियों व पत्रकारों ने मेधावी
साक्षी त्रिपाठी को उनकी कामयाबी पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Visits: 76

Leave a Reply