एम्बुलेंस पलटने से बिमार महिला की मौत
गाज़ीपुर, 16 जुन 2019। मनिहारी क्षेत्र पंचायत के वाजिदपुर गांव के समीप अनियंत्रित एम्बुलेंस के सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से जहां इलाज के लिए वाराणसी जा रही महिला की मौत हो गयी,वहीं उसका पति जख्मी हो गया। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस छोड़कर भाग निकला।
बताते चलें कि मऊ से मरीज लेकर वाराणसी जा रही एम्बुलेंस आज सुबह अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। एम्बुलेंस के इस हादसे में एम्बुलेंस से इलाज के लिए जा रही महिला समीदुल निशा 30वर्ष निवासी करीमुद्दीनपुर थाना घोसी जिला मऊ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में मृतका के पति जफरुद्दीन 32वर्ष भी जख्मी हो गये। घायल जफरुद्दीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुचीं बिरनो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू की तो मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस एम्बुलेंस के पंजीकरण के आधार पर चालक का पता लगाने में लगी हुई है।
Views: 54