ई टिकटिंग ! अवैध कारोबार का भंडाफोड़, टिकट समेत हजारों रुपये बरामद

गाजीपुर, 14 जुन 2019। रेलवे सुरक्षा बल औड़िहार की टीम ने टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त एक जनसेवा केंद्र पर छापामार कर ई टिकटिंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
बताते चलें कि कल औड़िहार स्टेशन सुरक्षा प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने जब यात्रियों की जांच की तो उन्हें दानगंज(वाराणसी)के एक जनसेवा केंद्र से टिकटों के बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस जानकारी को आधार बनाकर टीम ने दानगंज(वाराणसी)के उस जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। वहां दुकान पर बड़े पैमाने पर ई टिकट बनाने का कारोबार किया जा रहा था। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके से श्रवण कुमार गुप्ता 38 वर्ष पुत्र किशोरी लाल निवासी दानगंज थाना चोलापुर,वाराणसी को गिरफ्तार करते हुए दुकान से 32 नकली फर्जी आईडी,दो लैपटॉप,एक प्रिंटर,एक स्कैनर,दो मोबाइल,26900रुपये नगदी और 77767रुपये मूल्य के 31अवैध तत्काल टिकट जब्त किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।

Visits: 120

Leave a Reply