बड़बोलापन ! सीएम ममता बनर्जी से नाराज 80 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने चिकित्सकों से काम न रोकने हेतु की अपील
कोलकाता(पश्चिम बंगाल),14 जुन 2019। पश्चिम बंगाल में एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोलकाता में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला होने और उनके गंभीर रूप से घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर हैं।डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अब अन्य प्रान्तों के डॉक्टरों का भी समर्थन मिलने लगा है। पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने आज हड़ताल कर काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में भी डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
वहीं कोलकाता में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों में से कोलकाता के आरजीआर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध 80 चिकित्सकों ने बड़ा कदम उठाते हुए अपना सामुहिक इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से खासे नाराज हैं। डॉक्टरों की मांग है कि ममता बनर्जी अपने बयान के लिए माफी मांगे।
वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों से मारपीट के मामले में एनआरएस कॉलेज के हालातों पर दुख जताते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शैबाल कुमार मुखर्जी ने अपने पद से कल शाम को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल सौरभ चटोपाध्याय ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में आज देशव्यापी हड़ताल पर गए डॉक्टरों से काम ना रोकने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। ऐसे में डॉक्टर सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन करें लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं को ठप न करें। डा.हर्षवर्धन ने कहा, ममता बनर्जी से मेरी अपील है कि वो मामले को अपने अहम से ना जोड़ें, उन्होंने डॉक्टरों को अल्टीमेटम से देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। मैंने ममता बनर्जी को लिखा है और उनसे बात भी करने की कोशिश कर रहा हूं ताकि मामले को हल निकाला जा सके।
Views: 54