मुठभेड़ ! लखटकिया अपराधी ढेर

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 06 जून 2019। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने आज लखटकिया इनामियां अपराधी को मुठभेड़ में मारा गिराया।
प्रयागराज क्षेत्र के आईजी मोहित अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एसटीएफ लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को शहर में आ रहे इनामियां अपराधी के आने की सूचना मिली। सूचना पर विश्वास कर आज सुबह चिलबिला कोट—अमेठी मार्ग पर पुलिस ने लखटकिया इनामियां अपराधी तौकीर और उसके एक साथी को पकड़ने की कोशिश की।अपने को पुलिस से घिरता देखकर दोनों अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की। अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग के जबाब में पुलिस नेजवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस की गोली से तौकीर गम्भीर रूप से घायल हो गया,जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। घायल तौकीर को अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गयी जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने घटनास्थल से 30 बोर की एक कारबाइन, 32 बोर की दो पिस्टल, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है।आईजी मोहित अग्रवाल ने बतलाया कि एक लाख रुपये के इनामियां अपराधी तौकीर पर मार्बल व्यवसायी राजेश सिंह समेत छह लोगों की हत्या, दो बैंक शाखाओं में लूट, रंगदारी समेत कई जघन्य अपराधों में मुकदमे दर्ज रहे हैं।

Views: 120

Advertisements

Leave a Reply