सीज ! जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू जप्त

सीतापुर(उत्तर प्रदेश),01मई 2019। जॉनसन एंड जॉनशन कम्पनी द्वारा निर्मित बेबी शैम्पू में हानिकारक तत्व पाये जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने जिले में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया।विभाग की इस कार्यवाही से शैम्पू विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया।
बताया गया है कि उक्त कंपनी के जॉनसन बेबी शैम्पू में हानिकारक तत्व होने की शिकायत पर इसकी प्रयोगशाला में जांच कराई गई थी। विभाग ने जांच में हानिकारक तत्व “फॉर्मल्डिहाइड”पाया था जिसके चलते इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। विभाग ने एक दुकान पर छापा मारकर कल करीब 77 हजार मूल्य के शैम्पू को सील करते हुए चार शैम्पू के नमूने भरे।

Visits: 52

Leave a Reply