लोकसभा चुनाव ! वाराणसी के प्रत्याशी तेज बहादुर को मिली नोटिस

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),30 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से सपा बसपा गठबंधन द्वारा उतारे गये प्रत्याशी सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर को निर्वाचन अयोग ने उनकी गलती पर करारा झटका दिया है।
बताते चलें कि तेज बहादुर ने पहले निर्दल और फिर सपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि पहले नामांकन में दावा
तेज बहादुर ने गत 24 अप्रैल को निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र भरा था। उस नामांकन पत्र के भाग 3 (क) के क्रमांक 6 में यह पूछा गया था कि ”क्या अभ्‍यर्थी को भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन पद धारण करने के दौरान भ्रष्टाचार या अभक्ति के कारण बर्खास्त किया गया है ?” यदि हां तो तारीख लिखें। इसके जवाब में तेज बहादुर ने ”हां, अौर तारीख 19 अप्रैल 2017” लिखा है। उन्होंने दोनों नामांकन पत्र में अपनी नौकरी से बर्खास्‍त किये जाने के सम्बन्ध में लेकर दो अलग- अलग जानकारी दर्ज की है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने उन्हें नोटिस भेजकर इसका जवाब कल एक मई की सुबह 11 बजे तक देने हेतु निर्देशित किया है। तेज बहादुर को दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग से प्रमाण पत्र जारी करा कर लाना होगा।

Visits: 102

Leave a Reply