सपा ने सनातन पांडेय पर जताया भरोसा

बलिया(उत्तर प्रदेश),29 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव में बलिया संसदीय क्षेत्र में सपा-बसपा गठबंधन की उम्‍मीदवार बना सस्‍पेंस आज नामांकन के अंतिम दिन समाप्त हो गया। राजनीतिक अटकलों व जनचर्चा के अनुसार टिकट के जुगाड़ में सपा के कई दिग्गज अपना अपना दाव लगाये रहे।कई लोगों ने अपने को भावी प्रत्याशी मान पर्चा दाखिले हेतु सारे कागजातों के साथ सारी कार्यवाही भी पूरी कर रखी थी, वह उन्हें सपा सिम्बल का इंतजार था। पार्टी में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले राज्‍यसभा सदस्‍य नीरज शेखर की जगह उनकी पत्‍नी डॉ. सुषमा शेखर के नाम पर दाव लगाने की जोरदार चर्चा कल चल रही थी,तो वहीं कुछ लोग नीरज शेखर के खुद लड़ने की बात करते रहे। सारी अटकलों पर विराम लगा कुशल राजनीतिक चाल चलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक सनातन पांडेय को उम्मीदवार बना कर ब्रेक लगा दिया। इससे सपा के उन दावेदारों में मायूसी छा गयी जिन्होंने नामांकन पत्र सहित सारी कागजी तैयारी पूरी कर रखी थी।
बताते चलें कि बलिया संसदीय सीट के दायरे में गाजीपुर के दो विधानसभा क्षेत्र मुहम्‍मदाबाद तथा जहूराबाद भी सम्मिलित है। मुहम्‍मदाबाद (गाजीपुर)विधानसभा के वरिष्‍ठ नेता पप्‍पू राय ने कहा कि नामांकन के दौरान सबसे ज्‍यादा भीड़ सनातन पांडेय के नामांकन में रहा। श्री राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी से नीरज शेखर, सनातन पांडेय, संग्राम यादव, रामजी गुप्‍ता, जेपी अंचल, राजीव राय, आदि लोगों ने बलिया सीट के लिए टिकट मांगा था। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया।नामांकन में राज्‍यसभा सदस्‍य नीरज शेखर की अनुपस्थिति कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बनी रही।

Visits: 69

Leave a Reply