परीक्षा फल! यूपी बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),27 अप्रैल 2019।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर में घोषित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय ने आज बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किया। इस वर्ष हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पायी है।
हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत और इण्टर की परीक्षा में हरेंद्र तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
बताते चलें कि दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे रही हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 83.98 प्रतिशत लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली है तो वहीं इण्टर की परीक्षा में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।

इण्टर के टॉपर्स की लिस्ट-
0413020 तनु तोमर
2301539 भाग्यश्री उपाध्याय
1324395 आकांशा शुक्ला
0412941 युवराज
1444370 दीक्षा

हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट-
1265612 गौतम रघुवंशी
1949796 शिवम
1940328 तनुजा विश्वकर्मा
1549545 अपूर्वा
1940317 शुभांगी

गाजीपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के लुर्ड्स कान्वेंट की इंटरमीडिएट की छात्रा स्वाति सिंह ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। स्वाति सिंह को 466 अंक प्राप्त हुए हैं। स्वाति ने भौतिकी में 97,रसायन में 97,जीवविज्ञान में 97,अंग्रेजी में 80 और हिंदी में 95 अंक प्राप्त किया है।मूलरूप से बस्ती जिले की निवासी स्वाति के दादा रघुराज सिंह पीजी कालेज गाजीपुर में वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर रह चुके हैं।

Visits: 86

Leave a Reply