एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान के साथ ही बुआ, बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी उड़ गया नूर- अमित शाह * अपराध और विकास के मध्य होगा गाजीपुर का चुनाव – मनोज सिन्हा*

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश),25अप्रैल 2019। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लंका रामलीला मैदान से लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन ने आयोजित नामांकन जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को मजबूती से सुरक्षित कराया है। इससे पूर्व केन्द्र की मौनी बाबा की सरकार में 10 साल तक आतंकी देश मे घुसपैठ करते रहे। मोदी सरकार ने आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया तो विपक्षी दल सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते रहे। आतंकियों ने पुलवामा पर हमला किया, पुलवामा के जवाब पर बालाकोट में सेना ने एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान के हौसले को चकनाचूर कर दिया । भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक पर पाक के चेहरे का नूर उड़ गया। इतना ही नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक के बाद बुआ,बबुआ और कांग्रेस के चेहरे का भी नूर उड़ गया।देश को सुरक्षित रखना भाजपा की पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। आज कांग्रेस और सपा बसपा वोट बैंक की राजनीति कर लिए टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं,जबकि मोदी सरकार ने अपनी अनेकों जनोपयोगी योजनाओं को संचालित कर जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। यही कारण है कि आज देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लग रहे हैं। नरेंद्र मोदी दोबारा देश के पीएम बनने वाले है। गाजीपुर की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में ग़ाज़ीपुर का कोई विकास नहीं किया। मोदी सरकार ने 5 वर्षों में पूर्वांचल में भरपूर विकास किया है और आपके सासंद मनोज सिन्हा ने ग़ाज़ीपुर के हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है। मनोज सिन्हा के नेतृत्व में गाजीपुर विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। कहा कि मनोज सिन्हा का नामांकन जुलूस आज विजय जुलूस बन गया है। ग़ाज़ीपुर सीट पर मनोज सिन्हा की जीत नयी सरकार की नींव बनेगी। देश भर में नरेंद्र मोदी के नाम के नारे लग रहे हैं। नरेंद्र मोदी दोबारा देश के पीएम बनने वाले हैं। समारोह में केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह,सांसद हरिनारायण राजभर,राम सकल राजभर,मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, ब्रजेश पाठक, सूर्यप्रताप शाही, उपेन्द्र तिवारी व एमएलसी डा. केदारनाथ सिंह व चेतनरायन सिंह, विधायक त्रय संगीता बलवन्त,अलका राय, सुनीता सिंह,विधायक सुशील सिंह,वीरेंद्र सिंह मस्त सहित काफी संख्या में भाजपा नेता गण उपस्थित रहे।
इसके उपरांत लंका मैदान में आयोजित नामांकन जनसभा से रोड शो कर भारी भीड़ के साथ शहर के मिश्रबाज़ार और महुआबाग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर चार सेट में नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी को प्रस्तुत किया। प्रस्थापक के रूप में विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत, हरिहर एंव अजय उपस्थित रहे।

नामांकन करने के बाद मनोज सिन्हा ने मीडिया से कहा कि इस बार गाजीपुर का चुनाव अपराध और विकास के मध्य होना है। राष्ट्रवाद और पिछले 5 वर्षों के दौरान किए गए विकास कार्यों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जनादेश के लिए मैदान में आई है।

Visits: 47

Leave a Reply