निरहुआ ! भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमें लोकतंत्र बाकी है

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),07 अप्रैल 2019। भोजपुरी फिल्मी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव’निरहुआ’ अब सियासी जंग में भाजपा के टिकट पर आजमगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
बताते चलें कि गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लाक व शादियाबाद थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी अभिनेता ‘निरहुआ’ का कहना है कि उनकी यह लड़ाई दरअसल विचारों की जंग है और उन्हें विश्वास है कि वह इसमें जीत हासिल करेंगे। निरहुआ ने बातचीत में आजमगढ़ से बार बार बाहरी प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर चिन्ता व्यक्ति की। कहा कि पहले मुलायम सिंह यादव और इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा ‘आजमगढ़ में लोग चुनाव जीतने के लिये आते हैं और चुनाव जीतकर निकल जाते हैं। हम पूर्वांचल के लोगों का सपना है कि हमारा आजमगढ़ भी बने—संवरे ताकि दुनिया देखे। अब जो लोग खाली जीतने आते हैं, उन्हें तो भगाना ही पड़ेगा।’ अखिलेश से सम्बन्ध पर निरहुआ ने कहा कि यह सच है कि जनवरी 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश ‘भैया’ ने मुझे यश भारती पुरस्कार दिया लेकिन राजनीति तो विचारों की लड़ाई है। इसमें यह देखना होगा कि जनता का भला किसमें है। इस सीट से कांटे की टक्कर पर निरहुआ ने कहा कि ‘मैंने हमेशा ही मुश्किल डगर चुनी है, अगर आसान डगर लूंगा तो जीना बेकार है। मुझे असम्भव को सम्भव बनाना है।’ यह पूछे जाने पर कि फिल्मी हस्तियां अक्सर अपने कॅरियर और राजनीति के बीच तालमेल नहीं बैठा पाती है, भोजपुरी स्टार ने कहा ‘तालमेल नहीं बैठा पाते हैं, क्योंकि वे फिल्म जगत का मोह नहीं छोड़ पाते। मैं पूरी तरह यहीं रहूंगा। एक—दो अच्छी फिल्में बनानी होंगी तो यहीं बना लूंगा। अगर मैं सांसद बना तो आजमगढ़ को फिल्म निर्माण का गढ़ बनाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि पूर्वांचल उनका घर है और वह यहां की मूल समस्याओं से वाकिफ हैं। उनका दर्शक वर्ग गरीब तबका है। उसे कहीं ना कहीं जाति, धर्म के नाम पर सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है। जब उसको सम्मान देने की बात आती है तो हर पार्टी पीछे हट जाती है।
निरहुआ ने बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा ‘बहन जी दलितों की राजनीति करती हैं, मगर 38 में से एक भी सीट पर दलित को टिकट नहीं दिया। अखिलेश यादवों के नेता बनते हैं। वह बताएं कि उन्होंने पूर्वांचल में कितने यादवों को टिकट दिया है?’ उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें लोकतंत्र बाकी है। इसके साधारण कार्यकर्ता में भी अगर क्षमता है तो वह देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।

Visits: 81

Leave a Reply