तीन अन्तर्जनपदीय अपराधी चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),03 अप्रैल 2019। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को चोरों को चोरी की दो बाइक व अवैध असलहे संग गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहद ग्राम नायकडीह तिराहा से जनपद मऊ निवासी तीन अभियुक्तों को चोरी की दो बाइक और 315 बोर के एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 30/31 मार्च की रात को अपने साथी के साथ मिलकर मऊ जिला के रानीपुर थाना क्षेत्र के कांझा में चोरी की थी और भागते समय पिंटू राम ने फायर भी किया था।
पिन्टू राम अपने साथी अरुण राम पुत्र कैलाश राम निवासी परदहा व घनश्याम पुत्र नथुनी राम निवासी हरदासपुर थाना सराय लखन्सी सिंह मऊ के साथ मिलकर मऊ, गाजीपुर तथा आजमगढ़ में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार तीनों अपराधी मऊ जिले के सराय लखन्सी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनकी पहचान अमृत राम पुत्र लालजी राम निवासी ताजेपुर, पिन्टू राम पुत्र धनन्जय राम तथा मिथिलेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के रुप में की गयी। अभियुक्त अमृत राम मऊ जिले के थाना सराय लखन्सी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक श्रीकांत यादव, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव, कांस्टेबल आशुतोष सिंह,संगम कुशवाहा व ओम प्रकाश सोनकर शामिल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

Views: 74

Leave a Reply