उपलब्धि ! मनोज सिन्हा ने जनपदवासियों को दी दो नयी सौगात

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),29 जनवरी, 2019। रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने आज औड़िहार तथा दुल्लहपुर में आयोजित समारोह में क्रमशः डेमू शेड का उद्घाटन एवं टावर वैगन पी.ओ.एच. शेड का शिलान्यास किया।

औंडिहार में उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने कहा कि यह डेमू शेड निर्धारित समयावधि के अन्दर रू0 123.26 करोड़ की लागत से पूरी गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। इस डेमू शेड में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। अब डेमू गाड़ियों का अनुरक्षण यहीं हो सकेगा और सहायक उद्योगों का विकास होगा जिससे आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा ।
श्री सिन्हा ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुये भारतीय रेल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाय, जिसके अन्तर्गत बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तनए दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण एवं कारखानों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। विगत दिनों माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेल की सभी बड़ी रेल लाइनों के विद्युतीकरण को स्वीकृति प्रदान की है। रेल मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में रेलों के विकास हेतु वर्ष 2009.14 तक रू0 1109 करोड़ की तुलना में वर्ष 2014.19 तक रू0 5278 करोड़ का औसत वार्षिक आवंटन किया गया है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 से अब तक 409 किमी. रेल लाइन का निर्माण, 614 किमी. लाइन का दोहरीकरण, 471 किमी. आमान परिवर्तन,2156 किमी. रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने के साथ 29 सड़क उपरिगामी पुलों का निर्माण पूरा किया गया।
रेल राज्य मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर अधिकतर मीटर गेज की लाइनों को बड़ी लाइनों में परिवर्तित किया जा चुका है। शेष लाइनों को बड़ी लाइन में बदलने का कार्य अन्तिम चरण में है। वर्तमान में मीटर गेज के सभी खण्डों का आमान परिवर्तन कार्य स्वीकृत है। इस रेलवे के छपरा-इलाहाबादए भटनी-औड़िहार औड़िहार-जौनपुर इन्दारा-फैफनाए मऊ-शाहगंज, सीतापुर छावनी-बुढ़वल खण्डों के दौहरीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जबकि औड़िहार-वाराणसी-मंडुवाडीह रेल खण्ड का दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त बुढ़वल-गोण्डा एवं डोमिनगढ़-गोरखपुर-कुसुम्ही तीसरी रनिंग लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दूसरी रनिंग लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में आयोजित महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 131 जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन विभिन्न स्टेशनों से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुम्बई,पूणे एवं देश के अन्य महानगरों से इलाहाबाद के लिये विशेष गाड़ियों का संचलन विभिन्न स्नान पर्वों पर किया जा रहा है।
सदस्य विधान परिषद केदार नाथ सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुये औंडिहार में डेमू शेड की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
अतिथियों का स्वागत करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि रेल राज्य मंत्री श्री सिन्हा जी ने क्षेत्र के विकास के लिये कई सौगातें दी हैं। छपरा-बलिया-वाराणसी-इलाहाबाद खण्ड का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। गाजीपुर में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर दिया गया है और यहाँ रेल कर्मचारियों के प्रशिक्षण का कार्य आरम्भ हो गया है। गाजीपुर सिटी से कोलकाताए मुम्बई, दिल्ली, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिये सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। मऊ से औड़िहार होकर लखनऊ के लिये गाड़ी चलाई गई है । छपरा-इलाहाबाद खण्ड दोहरीकरण के अन्तर्गत औड़िहार-मंडुवाडीह का कार्य पूरा हो चुका है। भटनी-औड़िहार, इन्दारा-फेफना, मऊ-शाहगंज, औड़िहार-जौनपुर खण्डों के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तथा इन्दारा-दोहरीघाट खण्ड के आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उपनगरीय यात्रियों को आरामदायक एवं तीव्रगामी यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न नगरों के बीच डेमू गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इन डेमू गाड़ियों के रख-रखाव हेतु औंड़िहार में डेमू शेड का निर्माण माननीय रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा जी की पहल पर किया गया है। इस शेड में डेमू के साथ ही मेमू गाड़ियों का भी अनुरक्षण होगा।
निदेशक/ऑपरेशन्स आर.वी.एन. एल. श्री अरुण कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए डेमू शेड की विशेषताओं के विषय में विस्तार से बताया।
दुल्लहपुर में समारोह को सम्बोधित करते हुये रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया-वाराणसी-इलाहाबाद, गोरखपुर कैण्ट-बाल्मिकीनगर रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। भटनी-औंड़िहार-वाराणसी सहित विभिन्न रेल खण्डों के विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किया जा रहे है । इन विद्युतीकृत रेल खण्डों में आने वाले फाल्ट तथा उसके नियमित अनुरक्षण कार्य हेतु टावर वैगनों की आवश्यकता होगी, जिन्हें हमेशा कार्यशील रखना आवश्यक है। रेल मंत्रालय ने इन टावर वैगनों के पी.ओ.एच. हेतु शेड निर्माण का निर्णय लियाए जिसे दुल्लहपुर स्टेशन पर स्थापित किया जा रहा है। इस शेड में टावर वैगनों का अनुरक्षण किया जायेगा जिससे समय व धन दोनों की बचत होगी। आज दुल्लहपुर स्टेशन पर रु. 50.02 करोड़ की लागत से टावर वैगन पी.ओ.एच. शेड का शिलान्यास किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया, वाराणसी-बलिया एवं गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-बाल्मिकीनगर खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य खण्डों का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत रेल के माध्यम से पिछले क्षेत्रों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
निदेशक /ऑपरेशन्स आर.वी.एन. एल. श्री अरुण कुमार ने समारोह में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये दुल्लहपुर में टावर वैगन पी.ओ.एच. शेड की रूप रेखा और कार्यप्रणाली पे विस्तार से प्रकाश डाला और इसकी स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि श्री सिन्हा जी क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं और उसी क्रम में आज इस टावर वैगन पी.ओ.एच. शेड का शिलान्यास किया जा रहा है। दुल्लहपुर में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुये महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने कहा कि दुल्लहपुर स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के साथ ही यहाँ यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। भटनी-औड़िहार, इन्दारा-फेफना, मऊ-शाहगंज, औड़िहार-जौनपुर खण्डों के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है।विद्युतीकृत रेल खण्डों में आने वाले फाल्ट तथा नियमित अनुरक्षण हेतु टावर वैगनों का प्रयोग होता है। इन टावर वैगनों के रखरखाव हेतु पी.ओ.एच. शेड की आवश्यकता महसूस की गई। दुल्लहपुर में टावर वैगन पी.ओ.एच. शेड की स्थापना हेतु रेल राज्य मंत्री की पहल पर रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई है। आज रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा टावर वैगन पी.ओ.एच. शेड का शिलान्यास किया जा रहा है। इस शेड को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जायेगा। इस शेड के बन जाने से टावर वैगनों का नियमित अनुरक्षण पूर्वोत्तर रेलवे पर ही संभव होगाए जिससे समय एवं धन दोनों की बचत होगी ।
समारोह का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एस के झा ने किया ।

रिपोर्ट- संजय चौबे

Visits: 188

Leave a Reply