अवैध खनन ! पोकलैंड मशीनों संग 100 अवरलोड ट्रक सीज

बांदा (उत्तर प्रदेश), 09 जनवरी 2019।
जिलाधिकारी हीरालाल व पुलिस अधीक्षक गणेश साहा द्वारा अवैध खनन की रोक हेतु गठित टीमों ने आज सबेरे पैलानी थाने की साड़ी खादर बालू खदान में अचानक छापा मारकर वहां अवैध खनन में लिप्त 7 पोकलैंड मशीनोें को जब्त करने के साथ ही साथ 100 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को भी पकड़ लिया।
बताते चलें कि बुन्देलखण्ड में सीबीआई के रडार पर आए अवैध खनन के बाद अब अधिकारियों ने कार्यवाई शुरू कर दी है। उसी कड़ी में प्रशासन ने छापेमारी की योजना बनाई और अलसुबह छापेमारी शुरू कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि पैलानी तहसील के अमलोर, पडोहरा गांव में पिछले दिनों किसान और हथियारबंद खनन गुर्गों के बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं और ग्रामीण लगातार तहसील व थाना प्रशासन पर सांठगांठ का आरोप लगाते रहे हैं। एएसपी एलबीके पाल ने बताया कि खनिज अधिकारी व एआरटीओ को बुलाकर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।

Visits: 76

Leave a Reply